Feb ०३, २०२४ २२:५५ Asia/Kolkata
  • इराक़ और सीरिया में कितना ख़तरनाक था अमेरिकी हमला, ख़ुफ़िया अधिकारी ने किया ख़ुलासा!

अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी के एक पूर्व अधिकारी का कहना है कि अमेरिका ने कोई बड़ा हमला नहीं किया है।

प्राप्त रिपोर्ट मुताबिक़, पूर्व अमेरिकी सैन्य ख़ुफ़िया अधिकारी स्कॉट राइटर ने इराक़ और सीरिया में ठिकानों पर वाशिंगटन के हमलों को दिखावा बताया है। राइटर ने कहा कि जो कोई भी सोचता है कि हमला एक बड़े सउंड एंड लाइट शो के अलावा कुछ और था, वह पागल है। उन्होंने यह ख़बर उक्त अमेरिकी हमले के कुछ घंटों बाद दी। जॉर्डन में अपने तीन सैनिकों के मारे जाने के बाद अमेरिकी वायु सेना ने सीरिया और इराक़ में हमले की सूचना दी।

अपने आलोचनात्मक संदेश में, राइटर ने कहा कि जवाबी हमला अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने के पांच दिन बाद हुआ है। उन्होंने कहा कि किसी भी महत्वपूर्ण चीज़ को निशाना नहीं बनाया गया। पूर्व अमेरिका सैन्य ख़ुफ़िया अधिकारी ने कहा कि कुछ भी नहीं बदलेगा, हम हर साल इस पर लगभग एक ट्रिलियन डॉलर ख़र्च करते हैं।

ग़ैरतलब है कि शनिवार की सुबह ही अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमांड, सेंटकॉम ने एक बयान में यह सूचना दी कि सीरिया और जॉर्डन की सीमा पर स्थित "टॉवर-22" बेस पर हुए हमले में उसके तीन सैनिक मारे गए थे, जिसके जवाब में इराक़ और सीरिया में ईरान समर्थित संगठनों के 85 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया गया है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें  

टैग्स