Feb ०९, २०२४ १७:५४ Asia/Kolkata
  • जो बाइडनः मैंने मिस्री राष्ट्रपति को रफ़ह पास खोलने के लिए तैयार किया, इस्राईल ने हमलों में हद पार कर दी

अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उन्होंने मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़त्ताह अलसीसी को ग़ज़ा-मिस्र सीमा पर स्थित रफ़ह पास खोलने के लिए तैयार किया, शुरू में पहले तो यह प्रस्ताव नहीं माना लेकिन बाद में तैयार हो गए।

जो बाइडन ने कहा कि ग़ज़ा में ज़ायोनी शासन का जो रवैया है उसके बारे में यह कहना चाहिए कि इस्राईल ने हद पार कर दी है। अमरीकी राष्ट्रपति ने ज़ायोनी शासन की आलोचना की जो किसी अमरीकी राष्ट्रपति की तरफ़ से अपूर्व क़दम माना जाता है, उन्होंने कहा कि हम ग़ज़ा में स्थायी रूप से लड़ाई रुकवाने की कोशिश कर रहे हैं।

वाइट हाउस में चौंकाने वाला बयान देते हुए जो बाइडन ने कहा कि हमने ज़ायोनी प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू पर दबाव डाला कि वे ग़ज़ा पट्टी में मानवीय सहायता जाने दें क्योंकि भुखमरी का सामना करने वाले बहुत से आम नागरिकों को इन सहायताओं की भारी ज़रूरत है।

जो बाइडन ने इस मौक़े पर मिस्र के बजाए मैक्सिको के राष्ट्रपति कह दिया जिसे उनकी उन ग़लतियों में गिना जा रहा है जो वो अधिक उम्र हो जाने की वजह से कई बार कर चुके हैं।

बाइडन ने कहा कि हम संघर्ष विराम और क़ैदियों की रिहाई के लिए दबाव डाल रहे हैं।

अमरीका की बाइडन सरकार ने ग़ज़ा पट्टी पर ज़ायोनी शासन के आपराधिक हमलों में इस्राईल का भरपूर साथ दिया और इस्राईल की ओर से अमरीका इस युद्ध में शामिल भी हुआ जिसकी वजह से अमरीका के भीतर जो बाइडन सरकार के फ़ैसलों की कड़ी आलोचनाएं भी की जाने लगीं। हालिया समय में इस्राईल और नेतनयाहू के बारे में अमरीकी अधिकारियों के बयान का स्वर कुछ बदला हुआ दिखाई दे रहा है।

वाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि रफ़ह में इस्राईल के बड़े सैनिक आप्रेशन का हम हरगिज़ समर्थन नहीं करेंगे और क़ैदियों की रिहाई और स्थायी संघर्ष विराम के विषय पर बातचीत जारी है।

अमरीकी राष्ट्रपति सुरक्षा परिषद के अधिकारी ने जान किर्बी ने भी कहा कि संघर्ष विराम के विषय पर लगातार कोशिश जारी है और इस बारे में वाशिंग्टन आशावान है।

अमरीका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने कहा कि दक्षिणी ग़ज़ा पट्टी में ज़ायोनी शासन के सैनिक आप्रशेन पर अमरीका को गंभीर चिंता है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स