Mar १०, २०२४ १६:५५ Asia/Kolkata
  • ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जान्सन ने वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति से गोपनीय ढंग से मुलाकात की

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जान्सन ने गोपनीय ढंग से वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति निकोलस मादरू से काराकास में मुलाकात की।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार बोरिस जान्सन ने गोपनीय ढंग से काराकास में निकोलस मादरु से मुलाकात की और यूक्रेन में होने वाली जंग और द्विपक्षीय संबंधों के बारे में विचारों का आदान- प्रदान किया।

प्राप्त समाचारों के अनुसार सन्डे टाइम्स ने रविवार की सुबह को अपनी एक विशेष रिपोर्ट में लिखा कि जान्सन फरवरी महीने में अपने परिवार के साथ डोमेनिकन गणराज्य के कैरेबियन क्षेत्र में छुट्टी बिता रहे थे कि वहां से वह एक निजी जेट से काराकास की यात्रा पर गये। इस रिपोर्ट के अनुसार बोरिस जान्सन की यात्रा एसी हालत में अंजाम पायी जब पश्चिम के डिप्लोमैटिक और दूसरे क्षेत्र इस बात से चिंतित थे कि वेनेज़ुएला रूस का समर्थन करेगा।

इसी प्रकार बोरिस जान्सन ने लंदन और काराकास के संबंधों को सामान्य बनाये जाने के संबंध में मादरू से वार्ता की।

ज्ञात रहे कि ब्रिटेन की वर्तमान सरकार मादरु को मान्यता नहीं देती है। जान्सन के कार्यालय ने एलान किया है कि ब्रिटेन के विदेशमंत्री डेविड कैमरून को जान्सन की काराकास यात्रा की जानकारी थी और काराकास में उन्होंने ब्रिटेन के राजदूत कोलिन डिक से भी मुलाकात की। जान्सन के एक प्रवक्ता ने उनके हवाले से कहा है कि जब तक वेनेज़ुएला डेमोक्रेसी की प्रक्रिया को पूरी तरह बहाल नहीं करेगा और पड़ोसी देशों की संप्रभुता का सम्मान नहीं करेगा तब तक लंदन और काराकास के संबंधों के सामान्य होने की कोई आशा व अपेक्षा नहीं है।

ब्रिटेन के विदेशमंत्रालय ने कहा है कि बोरिस जान्सन की काराकास यात्रा एक निजी यात्रा थी और वेनेजुएला की यात्रा के दौरान बोरिस जान्सन ने ब्रिटेन के विदेशमंत्री को संदेश दिया था। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स