Mar १९, २०२४ १७:३५ Asia/Kolkata
  • सुरक्षा परिषद ने अंसारुल्लाह की कार्यवाही की भर्त्सना की

सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों ने एक बयान जारी करके यमन के हूसी संगठन के हमलों की भर्त्सना की है।

सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों ने अपने बयान कहा है कि वे लाल सागर में व्यापारिक जहाजों पर हूसियों के हमलों की भर्त्सना करते हैं। साथ ही इस बयान में यमन के अंसारुल्लाह संगठन से मांग की गयी है कि वह व्यापारिक जहाज़ों पर हमलों को बंद करे और तनाव को अधिक होने से परहेज़ करे।

ज्ञात रहे कि यमन की सशस्त्र सेना के जवान गज्जा पट्टी पर इस्राईल के पाश्विक हमलों के कुछ दिनों के बाद से हर उस जहाज को अपने हमलों का लक्ष्य बनाते हैं जो अवैध अधिकृत फिलिस्तीन की ओर जाता है।

अंसारुल्लाह ने एलान कर रखा है कि जब तक गज्जा पट्टी पर इस्राईल के पाश्विक हमले जारी रहेंगे तब तक वह इस्राईली जहाजों और हर उस जहाज को निशाना बनायेगा जो अवैध अधिकृत फिलिस्तीन की ओर जायेगा और इसके अलावा लालसागर और बाबुल मंदज स्ट्रैट से हर जहाज़ की आवाजाही पूरी तरह स्वतंत्र है।

जानकार हल्कों का मानना है कि फिलिस्तीन के मज़लूम लोगों के खिलाफ इस्राईल के पाश्विक हमले लालसागर और बाबुल मंदब स्ट्रेट सहित दूसरे क्षेत्रों में अशांति का मूल स्रोत हैं।

इसी प्रकार इन हल्कों का कहना है कि कितने अफसोस की बात है कि इस्राईल ने 31 हज़ार से अधिक निर्दोष फिलिस्तीनियों को शहीद कर दिया परंतु सुरक्षा परिषद ने एक बार भी इस्राईल की भर्त्सना नहीं और अवैध अधिकृत फिलिस्तीन की ओर जाने वाले जहाज़ों को निशाना बनाने की वजह से यमन के अंसारुल्लाह संगठन की भर्त्सना की। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स