इस्राईल की अस्पष्ट स्थिति से अमेरिकी कंपनी इंटेल की उम्मीद टूट जाने के चिन्ह
(last modified Thu, 13 Jun 2024 10:57:07 GMT )
Jun १३, २०२४ १६:२७ Asia/Kolkata
  • इस्राईल की अस्पष्ट स्थिति से अमेरिकी कंपनी इंटेल की उम्मीद टूट जाने के चिन्ह

पार्सटुडे- अमेरिकी कंपनी इंटेल अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में 25 अरब डॉलर की लागत से एक कारखाने में विस्तार पर काम कर रही थी पर अब उसने अपना यह कार्यक्रम रोक दिया है।

एक इस्राईली वेबसाइट कालकालिस्ट ने इस बात का रहस्योद्घाटन किया है कि इंटेल कंपनी ने इस्राईल में अपने व्यापारिक भागीदारों को सूचित किया है कि करियात जात नगर में नये कारखाने में विस्तार के लिए उसने यंत्रों और उपकरणों को स्थानांतरित करने के लिए जिन समझौतों पर हस्ताक्षर किया था उन्हें निरस्त कर दिया है।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार इंटेल और इस्राईल के मध्य होने वाले समझौते के अनुसार इंटेल कंपनी 3.2 अरब इस्राईली मुद्रा शेकेल प्रोत्साहित सहायता के रूप में लेती और उसके बदले में नये कारखाने के लिए इस्राईली मुद्रा शेकेल में 60 अरब मूल्य के उपकरणों और यंत्रों की ख़रीदारी करती।

 

जानकार सूत्रों ने बताया है कि इंटेल कंपनी ने अपनी गतिविधियों व कामों के कुछ भाग को इस्राईल से बाहर स्थानांतरित कर दिया है यहां तक कि इंटेल कंपनी के कुछ वरिष्ठ ज़िम्मेदारों को भी इस्राईल से बाहर ओहायो में इस कंपनी के दफ्तरों में स्थानांतरित कर दिया है।

 

इंटेल कंपनी के ज़िम्मेदारों ने भी बताया है कि यद्यपि उनकी गतिविधियां इस्राईल में जारी रहेंगी परंतु विभिन्न देशों में कंपनी की गतिविधियों का संबंध पैरामिटरों व कारकों से है जो भिन्न हैं और यह परिवर्तन आमतौर पर समय सारणी के कार्यक्रमों में अस्तित्व में आता है।

 

अमेरिकी कंपनी एनविडिया "NVIDIA" ने कालकालिस्ट वेब साइट की ख़बर की न तो पुष्टि की है और न ही रद्द किया है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स