दंगे फ़साद भड़काने के लिए अमेरिकी हथियारों की एक बड़ी खेप का पता लगा, वेनेज़ुएला के गृह मंत्रालय का एलान
(last modified Mon, 16 Sep 2024 11:14:24 GMT )
Sep १६, २०२४ १६:४४ Asia/Kolkata
  • दंगे फ़साद भड़काने के लिए अमेरिकी हथियारों की एक बड़ी खेप का पता लगा, वेनेज़ुएला के गृह मंत्रालय का एलान
    दंगे फ़साद भड़काने के लिए अमेरिकी हथियारों की एक बड़ी खेप का पता लगा, वेनेज़ुएला के गृह मंत्रालय का एलान

पार्सटुडे- वेनेज़ुएला के गृहमंत्रालय ने देश में दंगों के लिए अमेरिकी हथियारों की एक बड़ी खेप को ज़ब्त करने की सूचना दी है। वेनेज़ुएला के गृहमंत्री योसदाडो कैबेलो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एलान किया: 400 से अधिक अवैध अमेरिकी हथियार ज़ब्त किए गए हैं।

पार्सटुडे के अनुसार, वेनेज़ुएला के गृह मंत्रालय के बयान के अनुसार, कट्टरपंथी विपक्ष ने देश की क़ानूनी सरकार के खिलाफ अशांति और दंगे भड़काने के लिए इन हथियारों का इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी।

बताया जा रहा है कि इस संबंध में देश को अस्थिर करने की साज़िश के आरोप में तीन अमेरिकियों, दो स्पेनियों और चेक गणराज्य के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।

रॉयटर्स ने अमेरिका के विदेशमंत्रालय के हवाले से यह भी ख़बर दी है कि वेनेज़ुएला में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार का तख़्ता उलटने के आरोप में अमेरिकी सेना से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

इस बीच, व्हाइट हाउस ने वेनेजुएला सरकार का तख़्ता उलटने के आरोपी एक अमेरिकी नागरिक की गिरफ्तारी की ख़बर को "झूठा दावा" क़रार दिया है।

ज्ञात रहे कि निकोलस मादुरो की आधिकारिक जीत के एलान के खिलाफ वेनेज़ुएला सरकार के विरोधियों के विरोध प्रदर्शनों और दंगों की वजह से दंगाइयों और पुलिस बलों के बीच झड़पें हुईं जिसके बाद इस देश में राजनयिक तनाव पैदा हो गया है।

29 जुलाई को मादुरो ने वेनेज़ुएला का राष्ट्रपति चुनाव 51.2 प्रतिशत वोट से जीत लिया था।

दूसरी ओर, मारिया कोरिना मचाडो के नेतृत्व में एडमंडो गोंजालेज उरुटिया के लिए आशा रखने वाले विरोधियों ने चुनाव परिणाम को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और दावा किया कि गोंजालेज 73.2 वोट हासिल करके विजयी रहे।

 

कीवर्ड्ज़: अमेरिका पर निर्भर लोगों की अशांति, वेनेज़ुएला में विद्रोह, निकोलस मादुरो की क़ानूनी सरकार (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स