अमरीका दाइश से मुकाबले के लिए इराक सैनिक भेजेगा।
(last modified Thu, 11 Feb 2016 21:55:35 GMT )
Feb १२, २०१६ ०३:२५ Asia/Kolkata
  • अमरीका  दाइश से मुकाबले के लिए इराक सैनिक भेजेगा।

अमरीकी रक्षा मंत्री ने कहा है कि दाइश से मुकाबले के लिए इराक सैनिक भेजने पर नेटो ने सहमति प्रकट की है।

एश्टन कार्टर ने गुरुवार को ब्रसल्ज़ में नेटो की बैठक के बाद इस बात की घोषणा करते हुए कि दाइश के खिलाफ गठजोड़ के सदस्य देश इस आतंकवादी गुट के खिलाफ अपने हवाई हमले बढ़ाएंगे कहा कि फार्स की खाड़ी के अरब देशों ने दाइश के खिलाफ गठजोड़ में अधिक सहयोग पर अपनी तत्परता की प्रकट की है।

अमरीकी रक्षा मंत्री ने इराक के मूसिल और सीरिया के रिक़्क़ा नगरों में दाइश से यथाशीघ्र स्वतंत्र कराने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि दाइश से मुकाबले के लिए हमें कई प्रकार के सहयोग की ज़रूरत है यह सहयोग केवल सैनिक नहीं है।

कार्टर ने इसी प्रकार सीरिया के बारे में कहा कि सीरिया के संकट को एेसे राजनीतिक मार्ग से हल किया जाना चाहिए जिस पर सीरिया के सभी पक्ष सहमत हों।

याद रहे अमरीका की ओर से आतंकवादी गुट दाइश के खिलाफ बने गठजोड़ ने अभी तक कोई सफलता प्राप्त नहीं की है।

इस गठजोड़ पर आतंकवादियों की सहायता करने के आरोप भी लगाए जाते रहे हैं। (Q.A.)

टैग्स