(अमेरिकी समर्थन से इस्राईल का युद्धोन्माद) इंडोनेशिया के विद्वानों की मजलिस ने ईरान का समर्थन किया
इंडोनेशिया के विद्वानों की मजलिस ने एक बयान जारी करके ईरान पर ज़ायोनी सरकार के हमले की भर्त्सना की है।
इंडोनेशिया के विद्वानों की मजलिस के वरिष्ठ सदस्य बेसूदारनोतो अब्दुल हकीम ने इस देश में ईरान के कल्चरल हाउस के नाम एक संदेश में ईरान के कुछ सैनिक केन्द्रों पर ज़ायोनी सरकार के हमलों की भर्त्सना की और कहा कि इस्राईल ने अमेरिकी समर्थन से विश्वयुद्ध आरंभ कर रखा है।
यह संदेश इस प्रकार है
मैं इंडोनेशिया के विद्वानों की मजलिस की ओर से सांत्वना पेश करता और सहानुभूति जताता हूं और ईरान पर हमले की भर्त्सना करता हूं। इस हमले का किसी तरह औचित्य नहीं दर्शाया जा सकता। इस्राईल ने अमेरिका के समर्थन से विश्वयुद्ध आरंभ कर रखा है। अंतरराष्ट्रीय संगठनों को इस हमले की अनुमति नहीं देनी चाहिये। अल्लाह फ़िलिस्तीन और हम सबकी रक्षा करे और इस्राईली ज़ायोनिज़्म का अंत कर दे।
ज़ायोनी सरकार ने शनिवार 26 अक्तूबर को एक तनाव उत्पन्न करने वाली कार्यवाही के अंतर्गत ईरान के तेहरान, ख़ूज़िस्तान और ईलाम प्रांतों में कुछ सैनिक केन्द्रों पर हमला किया था जिसका ईरान के रक्षा डिफ़ेन्स ने डटकर और कामयाबी के साथ मुक़ाबला किया और अधिकांश मिसाइलों को हवा ही में मार गिराया। MM
कीवर्ड्सः ईरान और इंडोनेशिया, इंडोनेशिया के विद्वानों की मजलिस, इस्राईली अपराध, ईरान पर हमला, फ़िलिस्तीन व ईरान