संयुक्त राष्ट्र संघः पाकिस्तान, ईरान व सऊदी अरब का तनाव कम करने में भूमिका अदा करे
(last modified Fri, 12 Feb 2016 20:47:46 GMT )
Feb १३, २०१६ ०२:१७ Asia/Kolkata
  • संयुक्त राष्ट्र संघः पाकिस्तान, ईरान व सऊदी अरब का तनाव कम करने में भूमिका अदा करे

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से ईरान-सऊदी विवाद हल करवाने में भूमिका निभाने का अनुरोध किया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के कार्यालय से जारी होने वाले बयान के अनुसार बान की मून ने नवाज शरीफ से कहा है कि इन दोनों देशों से अच्छे संबंध हैं और वह ईरान और सऊदी अरब के बीच संबंध सामान्य करने में योगदान कर सकते हैं।

बयान में कहा गया है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव को अपने हालिया रियाज़ और तेहरान के दौरे के बारे में जानकारी दी जिसका उद्देश्य विवाद का समाधान था।

याद रहे कि सऊदी अरब सरकार की ओर से शिया बुद्धिजीवी निम्र बाक़िर निम्र को मृत्युदंड दिए जाने और तेहरान में सऊदी दूतावास पर हमले के बाद दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए थे।

घटना के बाद सऊदी अरब ने ईरान से राजनयिक संबंध समाप्त करने की घोषणा कर दी थी ।

जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ और सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने सऊदी अरब और ईरान का दौरा किया था।(Q.A.)

टैग्स