मोंगादीशू हमले में मरने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी
(last modified Sun, 26 Jun 2016 10:53:16 GMT )
Jun २६, २०१६ १६:२३ Asia/Kolkata
  • मोंगादीशू हमले में मरने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी

सोमालिया चिकित्सा सूत्रों ने बताया है कि मोंगादीशू में हुए सशस्त्र आक्रमण में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।

इससे पहले बताया गया था कि सोमालिया की राजधानी मोंगादीशू में एक होटल में आतंकी हमले में सात लोग मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए। मारे गए लोगों में आम नागरिक और होटल के गार्ड हैं। बंदूकधारियों ने होटल में ठहरे कई लोगों को बंधक बना लिया था।

सोमालियाई सेना और पुलिस के अनुसार आत्मघाती हमलावरों ने होटल गेट पर विस्फोटकों से भरा वाहन उड़ा दिया। इसके बाद कई आतंकी होटल में घुस गए।

आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ देर रात जारी थी।

बहुत से लोगों को पिछले दरवाजे से सुरक्षित निकाला गया। सोमालिया स्थित अल कायदा से जुड़े अश्शबाब के सैन्य अभियान के प्रवक्ता ने दावा किया कि होटल पर हमने हमला किया।

ज्ञात रहे कि अश्शबाद के आतंकवादी, सोमालिया में इससे पहले भी कई हमले कर चुके हैं।

टैग्स