अफ़ग़ानिस्तान में स्थायी शांति के लिए अफ़ग़ान शरणार्थियों की वापसी ज़रूरी
https://parstoday.ir/hi/news/world-i16927
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ़ ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में स्थायी शांति के लिए अफ़ग़ान शरणार्थियों की सादर स्वदेश वापसी और बार्डर मैनेजमेंट ज़रूरी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul ०७, २०१६ १२:५९ Asia/Kolkata
  • अफ़ग़ानिस्तान में स्थायी शांति के लिए अफ़ग़ान शरणार्थियों की वापसी ज़रूरी

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ़ ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में स्थायी शांति के लिए अफ़ग़ान शरणार्थियों की सादर स्वदेश वापसी और बार्डर मैनेजमेंट ज़रूरी है।

सेना के जनसंपर्क विभाग के अधिकारी लेफ़्टिनेन्ट जनरल आसिम सलीम बाजवह ने अपने ट्वीट में कहा कि सेना प्रमुख ने वज़ीरिस्तान के क्षेत्र शवाल का दौरा किया और सेना के जवानों के साथ नमाज़े ईद अदा की और इसके बाद दत्ता ख़ैल के इलाक़े में अगले मोर्चों पर जवानों से ईद मिलने गए। राहील शरीफ़ ने सेना के जवानों की हिम्मत और साहस की प्रशंसा की।

इस अवसर पर भाषण देते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि देश की जनता और बहादुर सेना ने आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में बड़ी क़ुरबानियां दी हैं जिन्हें हम व्यर्थ नहीं जाने देंना चाहते। उन्होंने कहा कि फ़ाटा आतंकियों से पूर्ण तरह साफ़ हो चुका है और आतंकवादियों देश भर में पीछा किया जा रहा है। राहील शरीफ़ ने कहा कि हम आतंकियों के नापाक इरादे दोबारा पूरे नहीं होने देंगे।

राहील शरीफ़ ने कहा कि हम अफ़ग़ानिस्तान के साथ शांति स्थापित रखने के मामले में पूरी तरह गंभीर हैं और सभी मामलों का हल निष्ठा के साथ निकालेंगे तथा पाकिस्तान की धरती अफ़ग़ानिस्तान के विरुद्ध प्रयोग नहीं होने देंगे।

पाक सेना के प्रमुख ने कहा कि पाक अफ़ग़ान सीमा पर शांति व स्थिरता हमेशा से हमारी प्राथमिकता रही है और सीमा पर शांति स्थापित करने के लिए हम हर संभव क़दम उठा रहे हैं।