दुनिया में आतंकवाद की सबसे अधिक बलि चढ रहे हैं मुसलमान
Jul १७, २०१६ १५:५७ Asia/Kolkata
सेनेगाल के राष्ट्रपति ने कहा है कि दुनिया में आतंकवाद की भेंट सबसे अधिक मुसलमान चढ़ रहे हैं।
सेनेगाल के राष्ट्रपति मैकी साल ने शनिवार को फ़्रांस के 24 चैनल से बात करते हुए कहा कि दुनिया में सबसे अधिक आतंकवाद की बलि मुसलमान चढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की समस्या से निपटने के लिए दुनिया के समस्त देशों को अपनी आवश्यक क्षमताओं को प्रयोग करना चाहिए नहीं तो दुनिया, नीस शहर में घटने वाली आतंकी घटना जैसी घटनाओं की साक्षी रहेगी।
ज्ञात रहे कि गुरुवार को नीस शहर में राष्ट्रीय दिन के अवसर पर होने वाली आतिशबाज़ी का दृश्य देख रहे लोगों पर एक आतंकी ने ट्रक चढ़ा दिया जिसमें 84 लोग हताहत और 200 लोग घायल हुए थे। आतंकी गुट दाइश ने इस भीषण हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है। (AK)