14 अगस्त को मनाया गया पाकिस्तान में 70वां स्वतंत्रता दिवस
(last modified Sun, 14 Aug 2016 12:20:20 GMT )
Aug १४, २०१६ १७:५० Asia/Kolkata
  • 14 अगस्त को मनाया गया पाकिस्तान में 70वां स्वतंत्रता दिवस

14 अगस्त को पाकिस्तान में 70वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर केन्द्रीय कार्यक्रम का आयोजन पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में किया गया।

पाकिस्तान का ध्वज फहराए जाने के अवसर पर इस देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मौजूद थे।  ध्वजारोहरण के बाद पाकिस्तान की सेना ने राष्ट्रपति को सलामी दी।

इस अवसर पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने कहा कि आतंकवाद से मुक़ाबले में शहीद होने वालों का ख़ून रंग लाएगा।  उन्होंने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में पूरा राष्ट्र सेना के साथ है।  पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में कहा कि कश्मीरी भाइयों की कूटनैतिक, और नैतिक सहायता जारी रहेगी।  हमारे संवाददाता का कहना है कि इस्लामाबाद के अतिरिक्त पाकिस्तान के अन्य नगरों में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये गए।

 

टैग्स