पाकिस्तान ने ईरान के खिलाफ प्रतिबंध खत्म किया
पाकिस्तान ने ईरान पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव क्रमांक 2231 के तहत लगाई गये प्रतिबंधों को उठाने की घोषणा करते हुए दोनों देशों के आर्थिक व व्यापारिक संबधों को पुनः स्थापित करने की बात कही है।
पाकिस्तान के विदेशमंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान जारी करके यह घोषणा की है ।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों में वित्त मंत्रालय के हवाले से बताया गया कि प्रतिबंध उठाने का फैसला वित्त मंत्री इसहाक़ डार की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान किया गया।
वित्त मंत्रालय की घोषणा के अनुसार प्रतिबंध उठाने का फैसला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के तहत किया गया है।
घोषणा में कहा गया कि प्रतिबंध हटाने के साथ भी ईरान के साथ वाणिज्यिक और आर्थिक संबंध बहाल होंगे।
घोषणा में कहा गया कि पाकिस्तान व ईरान के मध्य निवेश, प्रौद्योगिकी, बैंकिंग और ऊर्जा के क्षेत्र में संबंध बहाल होंगे।
ईरान में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा तेल भंडार और दूसरा बड़ा गैस भंडार है।
ईरान और रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, जर्मनी और अमेरिका पर आधारित गुट पांच धन एक के मध्य परमाणु समझौते और फिर तेहरान के खिलाफ प्रतिबंध हटाने पर सहमति के बाद विश्व के विभिन्न देश, ईरान के खिलाफ पाबंदियां हटा रहे हैं। (Q.A.)