सीरियाई पक्ष यथाशीघ्र वार्ता शुरू करेंः बान की मून
संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ने सीरियाई पक्षों से वार्ता की मेज़ पर लौटने की अपील की है।
बान की मून ने गुरुवार की रात न्यूयॉर्क में सीरिया में युद्ध विराम लागू होने के कारण झड़पों में कमी आने की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि सीरियाई पक्ष अवसर का लाभ उठाते हुए जेनेवा में बात-चीत की मेज़ पर वापस आ जाएं। उन्होंने कहा कि पीड़ित और घिरे हुए लोगों की मदद के लिए सीरिया में शांति क्षेत्र स्थापित करना एक अच्छा सुझाव है और इस सुझाव के सभी बिंदुओं की अच्छी तरह से समीक्षा की जानी चाहिए।
इस बीच सीरिया के मामलों में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव के विशेष प्रतिनिधि ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कि अस्थायी संघर्षविराम से इस देश में झड़पों में काफ़ी कमी आई है, इस बात पर खेद जताया कि सीरिया के बेघर लोगों तक सहायता पहुंचाने में अब भी बाधाओं और कठिनाइयों का सामना है। महासचिव के प्रवक्ता स्टीफ़न दोजारिक ने गुरुवार को एक पत्रकार सम्मेलन में सीरिया की शांति वार्ता में राष्ट्र संघ के महासचिव के विशेष प्रतिनिधि स्टीफ़न दिमिस्तूरा के हवाले से कहा कि सीरिया में संघर्ष विराम के बाद सशस्त्र झड़पों में आने वाली कमी ध्यान योग्य है। (HN)