सीरिया में तख़्ता पलट की योजना 2006 में ही बन गयी थीः विकीलीक्स
(last modified Sat, 08 Oct 2016 15:27:12 GMT )
Oct ०८, २०१६ २०:५७ Asia/Kolkata
  • सीरिया में तख़्ता पलट की योजना 2006 में ही बन गयी थीः विकीलीक्स

विकीलीक्स के संस्थापक ने रहस्योद्धाटन किया है कि 2006 में सीरिया में तख़्तापटल के लिए अमरीका की रणनीतियों में सबसे मुख्य रणनीति, सामूहिक पलायन के माध्यम से सीरियाई नागरिकों से इस देश को ख़ाली कराना था।

रियान्वेस्ती समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार, विकीलीक्स के संस्थापक जूलियान असांज ने कहा कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम के आधार पर सीरिया के हज़ारों लोगों को अपने देश से पलायन करने पर विवश किया गया और सीरिया में युद्ध से फ़ायदा उठाने वाले पक्ष, अमरीका के कंज़रवेटिव, रक्षा उद्योग में उनसे संबंधित नेटवर्क, एजेन्ट कंपनियां और सिलिपर सेल्स हैं।

उन्होंने कहा कि अमरीका ने 2006 में सीरिया की व्यवस्था का तख़्ता उलटने के लिए इस देश के नागरिकों के पलायन का सहारा लिया और सीरिया के प्रसिद्ध लोगों और पढ़ी लिखी हस्तियों के पलायन से यह देश कमज़ोर हुआ और इस देश का जीवन चक्र रुक गया।

असांज ने इसी के साथ पलायनकर्ताओं के लिए खुले दरवाज़े की पश्चिमी नीतियों की आलोचना की और अपने दावे को सिद्ध करने के लिए उन्होंने इराक़ युद्ध के समय स्वीडन सरकार की नीतियों का प्रमाण पेश किया जिसमें स्वीडन सरकार ने कहा कि युद्ध में हमारी भागीदारी विस्थापितों को स्वीकार करने के माध्यम से होगी। (AK)

टैग्स