सीरिया संकट के हल के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की कार्यवाहियां विफलः बान की मून
(last modified Wed, 23 Nov 2016 13:21:23 GMT )
Nov २३, २०१६ १८:५१ Asia/Kolkata
  • सीरिया संकट के हल के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की कार्यवाहियां विफलः बान की मून

संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून ने यह बात स्वीकार की है कि सीरिया संकट का जारी रहना, संयुक्त राष्ट्र संघ की विफलता है।

बान की मून ने मंगलवार को सीएनएन से बात करते हुए कहा कि सीरिया में संकट का समाप्त न होना और इस देश में हिंसक घटनाओं का जारी रहना, राष्ट्र संघ की बहुत बड़ी नाकामी है।

बान की मून ने कहा कि अबतक प्रतिदिन बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे आतंकवादी हिंसा और झड़पों की भेंट चढ़ रहे हैं, यह बहुत ही खेदजनक विषय है।

बान की मून का यह बयान एेसी स्थिति में सामने आया है कि आतंकवादी गुटों द्वारा पिछले चार वर्ष से हलब के जारी परिवेष्टन पर पश्चिमी हल्क़े और संयुक्त राष्ट्र संघ, सीरिया में आतंकवादियों के अपराधों के बारे में मौन धारण किए रहे।

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार के अनुसार, हलब के बारे में पश्चिम की बौखलाहट, सीरिया में सेना की हालिया प्रगति और आतंकियों की दयनीय होती स्थिति, और सीरिया में अपने अंतिम मोर्चे के हाथ से निकल जाने की अमरीका और ब्रिटेन व फ़्रांस जैसे घटकों की भावना का परिणाम है। (AK)

टैग्स