30 आतंकी गुट अफ़ग़ानिस्तान में प्रशिक्षण केन्द्र खोलने के प्रयास में
(last modified Sun, 04 Dec 2016 11:14:32 GMT )
Dec ०४, २०१६ १६:४४ Asia/Kolkata
  • 30 आतंकी गुट अफ़ग़ानिस्तान में प्रशिक्षण केन्द्र खोलने के प्रयास में

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति मुहम्मद अशरफ़ ग़नी ने हार्ट आॅफ़ एशिया की बैठक में कहा कि आतंकियों के लगभग 30 गुट अफ़ग़ानिस्तान में कैंप बनाने के प्रयास में है।

हार्ट आफ़ एशिया सम्मेलन में भाषण देते हुए अशरफ़ ग़नी ने कहा कि लगभग तीस आतंकी गुट अफ़़ग़ानिस्तान में छावनियां बनाने के प्रयास में हैं। अशरफ़ ग़नी ने कहा कि हार्ट आफ़ एशिया सम्मेलन एेसी स्थिति में आयोजित हो रहा है कि अफ़़ग़ानिस्तान को बड़े ख़तरों का सामना है।

हार्ट आफ़ एशिया-इंतांबोल प्रक्रिया नामक छठां सम्मेलन ईरान सहित दुनिया के तीस से अधिक देशों के प्रतिनिधियों और राष्ट्राध्यक्षों की उपस्थिति से भारत के पंजाब राज्य के अमृतसर में रविवार को आरंभ हुआ जिसमें अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने भाषण दिया।

अफ़ग़ान राष्ट्रपति ने पाकिस्तान को संबोधित करते हुए कहा कि हमें एक दूसरे की निंदा करने का खिलवाड़ पसंद नहीं है।

ईरान, अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान, चीन, रूस, भारत,आज़रबाइजान गणराज्य, क़ज़ाक़िस्तान, क़िरक़िज़िस्तान, ताजेकिस्तान, तुर्कमनिस्तान, तुर्की, सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारत, हार्ट आफ़ एशिया के सदस्य देश हैं जबकि अमरीका, कनाडा, डेनमार्क, मिस्र, फ़्रांस, फ़िन्लैंड, जर्मनी, इराक़, इटली, जापान, नार्वे, पोलैंड, स्पेन, स्वीडन और ब्रिटेन जैसे देश हार्ट आफ़ एशिया के समर्थक देश हैं।

हार्ट आफ़ एशिया सम्मेलन की विदेशमंत्री स्तर की पहली बैठक इस्तांबोल की मेज़बानी में 2011 में आयोजित हुई थी। चूंकि तुर्की, हार्ट आफ़ एशिया सम्मेलन के आयोजकों में एक है इसीलिए यह सम्मेलन  हार्ट आफ़ एशिया- इस्तांबोल प्रक्रिया के नाम से प्रसिद्ध है। (AK)

टैग्स