इस्राईल को दिए अमरीका ने आधुनिकतम युद्धक विमान एफ़-35
(last modified Tue, 13 Dec 2016 04:24:57 GMT )
Dec १३, २०१६ ०९:५४ Asia/Kolkata
  • इस्राईल को दिए अमरीका ने आधुनिकतम युद्धक विमान एफ़-35

अमरीका के रक्षा मंत्री ने आधुनिक युद्धक विमान एफ़-35 इस्राईल के हवाले किए जाने के समारोह को संबोधित करते हुए कहा है कि दुनिया के सबसे आधुनिक युद्धक विमानों का इस्राईल को दिया जाना, ज़ायोनी शासन की सुरक्षा के प्रति अमरीका की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

सोमवार को अमरीकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने कहा, यह समारोह अमरीका और इस्राईल के रक्षा संबंधों में एक बड़े परिवर्तन की निशानी है। इसलिए कि यह आधुनिक युद्धक विमान इस्राईल की वायु सेना को और मज़बूत बनायेंगे।

कार्टर ने उल्लेख किया कि 2016 में अमरीका और इस्राईल के बीच होने वाले समझौते के तहत वाशिंग्टन, तेल-अवीव को अगले एक दशक के दौरान 25 अरब डॉलर सैन्य सहायता के रूप में प्रदान करेगा।

अमरीका विश्व भर विशेष रूप से मध्यपूर्व में दोहरी नीतियां अपनाता है और मानवाधिकारों की रक्षा के दावों के बावजूद, विश्व में मानवाधिकारों की सबसे ज़्यादा धज्जियां उड़ाने वाले इस्राईल की हर प्रकार से मदद करता है। msm

 

टैग्स