सीरिया संकट, यूएन की सबसे बड़ी विफलताः बान की मून
संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ने स्वीकार किया है कि सीरिया संकट का जारी रहना इस अन्तर्राष्ट्रीय संस्था की सबसे बड़ी विफलता है।
बान की मून ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ के बहुत से कार्यक्रम विफल रहे लेकिन कोई भी कार्यक्रम सीरिया संकट जैसा विफल नहीं हुआ।
उन्होंने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र संघ के नए महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के शपथ ग्रहण समारोह में कहा कि उनके कार्यकाल में कुछ उपलब्धियों के बावजूद सीरिया संकट जैसे कुछ संकटों को नियंत्रित करने में नाकामी, संयुक्त राष्ट्र संघ के नकारात्मक क्रियाकलाप रहे हैं।
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि उन्होंने अपने कार्यकाल में जनता के अधिकारों पर ध्यान केन्द्रित किया है कहा कि जनता का अधिकार मानवता की बुनियाद है और हमने यह सीखा कि कमज़ोर वर्ग के लोगों के लिए अधिक कोशिश करनी चाहिए जिनके अधिकार को भुला दिया गया है।
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के नए महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के संबंध में कहा कि मुझे विश्वास है कि वह चुनौतियों से अच्छी तरह निपट सकते हैं। (MAQ/N)