अमरीका पर होने वाले हमलों के ज़िम्मेदार ट्रंप होंगेः सीआईए
अमरीका की ख़ुफ़िया एजेन्सी सीआईए के पूर्व प्रमुख ने कहा है कि भविष्य में अमरीका पर होने वाले हमलों के ज़िम्मेदार, होंगे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति।
पोलेटिका की रिपोर्ट के अनुसार, अमरीका की ख़ुफ़िया एजेन्सी सीआईए के पूर्व प्रमुख लियोन पनेटा ने बुधवार को कहा कि जबतक अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति सूचना केन्द्रोंं के स्रोत्रों की अनदेखी करते रहेंगे, इस देश पर हमलों की संभावना बढ़ेगी।
सीआईए के पूर्व प्रमुख ने कहा कि अमरीका के अधिकतर राष्ट्रपतियों ने सूचना के पुष्ट होने और स्वीकार्य होने के बारे में जांच पड़ताल की किन्तु किसी भी राष्ट्रपति ने सूचना स्रोत्रों को अनदेखा नहीं किया। पनेटा ने कहा कि जबतक डोनल्ड ट्रंप अपनी मर्ज़ी के अनुसार अमल करते रहेंगे और सूचना स्रोतों पर ध्यान नहीं देंगे, निश्चित रूप से अमरीका को अन्य हमलों का सामना करना पड़ेगा।
ज्ञात रहे कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने इससे पहले कहा था कि राष्ट्रपति काल में वे सूचना संस्थाओं की रिपोर्टों का रोज़ाना अध्ययन नहीं करेंगे। (AK)