ट्रंप को पीएलओ की गंभीर चेतावनी
(last modified Sat, 17 Dec 2016 10:08:13 GMT )
Dec १७, २०१६ १५:३८ Asia/Kolkata
  • ट्रंप को पीएलओ की गंभीर चेतावनी

फ़िलिस्तीन लिब्रेशन आर्गनाइज़ेशन, पीएलओ ने अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को चेतावनी देते हुए कहा है कि अमरीकी दूतावास को यदि बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित किया गया तो फिर पूरे क्षेत्र में हंगामा हो जाएगा।

पीएलओ या फ़िलिस्तीन लिब्रेशन आर्गनाइज़ेशन के महासचिव साएब ओरैक़ात ने शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप को संबोधित करते हुए कहा है कि यदि अमरीकी दूतावास को बैतुल मुक़द्दस लाने का प्रयास किया गया तो फिर न केवल फ़िलिस्तीन बल्कि पूरे क्षेत्र में अराजकता फैल जाएगी।

ओरैक़ात ने कहा कि मैं समझता हूं कि अपने निजी हितों को देखते हुए अमरीकी, इस प्रकार की बेवक़ूफ़ी का काम करने से बचेंगे।

ज्ञात रहे कि अमरीका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान यह कहा था कि यदि वे राष्ट्रपति चुन लिए जाते हैं तो अमरीकी दूतावास को तेलअवीव से बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित करवाएंगे।  डोनल्ड ट्रंप ने गुरूवार को इस्राईल के बारे में अपने क़ानूनी सलाहकार डेविड फ्रेडमैन को इस्राईल का राजदूत नियुक्त किया है।   

टैग्स