काबुल में धमाका, 100 हताहत व घायल
(last modified Tue, 10 Jan 2017 14:35:54 GMT )
Jan १०, २०१७ २०:०५ Asia/Kolkata
  • काबुल में धमाका, 100 हताहत व घायल

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में होने वाले दो भीषण धमाकों में 100 लोग हताहत व घायल हो गये।

इस्ना की रिपोर्ट के अनुसार, अफ़ग़ान राजधानी काबुल के दारुल अमान क्षेत्र में संसद के निकट होने वाले भीषण दो धमाकों में 31 लोग हताहत और 70 अन्य घायल हो गये।

यह धमाके मंगलवार की शाम हुए। घायलों में कई की स्थिति चिंताजनक है जिससे मरने वालों की संख्या में वृद्धि की आशंका है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि पहला धमाका उस समय हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर ने अपनी विस्फोटक बेल्ट को धमाके से सरकारी कर्मियों को ले जा रही बस के निकट उड़ा दिया, इस हमले के दस मिनट बाद दूसरा धमाका हुआ।

अफ़ग़ान गृहमंत्रालय के प्रवक्ता सिद्दीक़ सिद्दीक़ी ने कहा कि धमाकों का लक्ष्य यही क्षेत्र था जहां सरकारी और संसद में काम करने वाले कर्मी एकत्रित थे।

तालेबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लह मुजाहिद ने हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार करते हुए अपने संदेश में कहा कि हमले में अफ़ग़ान नेश्नल सेक्यूरिटी के कर्मियों को ले जा रही बस को लक्ष्य बनाया गया था। काबुल में हालिया दिनों में तालेबान के हमलों में तेज़ी हो गयी है।

इसी मध्य अफ़ग़ानिस्तान के केन्द्रीय प्रांत हेलमंद  के लश्कर गाह शहर में होने वाले धमाके में चार लोग हताहत और सात अन्य घायल हो गये।

यह धमाका उस समय हुआ जब हेलमंद प्रांत के क़बाईली सरदार और स्थानीय लोग एक संयुक्त बैठक कर रहे थे। हेलमंद प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता उमर ज़वाक ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी तक किसी गुट या व्यक्ति ने धमाके की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है। (AK)

टैग्स