वाशिंग्टन में नस्लभेद के विरुद्ध व्यापक प्रदर्शन
(last modified Sun, 15 Jan 2017 10:35:26 GMT )
Jan १५, २०१७ १६:०५ Asia/Kolkata
  • वाशिंग्टन में नस्लभेद के विरुद्ध व्यापक प्रदर्शन

अमरीका की राजधानी में नस्लभेद के विरुद्ध व्यापक प्रदर्शन किये गए हैं।

अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह को अभी पांच दिन बाक़ी हैं इसी बीच अमरीकी जनता ने वाशिंग्टन में व्यापक प्रदर्शन किए जिसका शीर्षक था "हम मैदान नहीं छोड़ेंगे"।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, अमरीकी प्रदर्शनकारियों ने वाशिंग्टन में मानवाधिकार कार्यकर्ता एल शार्पटोन के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन किए गए जिनमें नई सरकार से अमरीका के श्यामवर्ण लोगों के लिए न्याय की स्थापना की मांग की गई।

अमरीकी प्रदर्शनकारियों ने कहा कि न्याय और समानता को लागू करने के लिए ट्रंप सरकार के साथ संघर्ष जारी रहेगा।

ज्ञात रहे कि न्यूयार्क के पूंजीपति, अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप, मुसलमानों को देश में प्रविष्ट न होने और मैक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने जैसे नारों से चुनाव जीतने में सफल रहे। (AK) 

टैग्स