ईरान के साथ परमाणु समझौता रद्द नहीं हो सकता, पॉल राएन
अमरीकी प्रतिनिधि सभा के रिपब्लिकन सभापति ने कहा है कि ईरान और गुट पांच धन एक के बीच हुए परमाणु समझौते को निरस्त नहीं किया जा सकता हालांकि अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने इसे तुरंत निरस्त करने की बात कही थी।
पॉल राएन ने शुक्रवार को एनबीसी के कार्यक्रम “मीट द प्रेस” में इस बात को स्वीकार किया कि पिछले राष्ट्रपति ओबामा के प्रशासन में बातचीत के नतीजे को रद्द नहीं किया जा सकता। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने तेहरान के साथ बातचीत के ख़िलाफ़ रिपब्लिकन की बकवास को दोहराते हुए इस समझौते से हुए ख़ुद को अलग किया। पॉल राएन
ने कहा, “मैंने शुरु से ही इस समझौते का समर्थन नहीं किया। मेरे विचार में यह एक बड़ी ग़लती थी, लेकिन बहुआयामी पाबंदियां लगायी गयी हैं।”
ईरान और गुट पांच धन एक के बीच हुए परमाणु समझौते जेसीपीओए को रद्द करने की बात करने के बावजूद अमरीकी राष्ट्रपति ने अभी तक इस समझौते के ख़िलाफ़ कुछ नहीं किया है। (MAQ/N)