ईरान के साथ परमाणु समझौता रद्द नहीं हो सकता, पॉल राएन
(last modified Sun, 05 Feb 2017 06:04:01 GMT )
Feb ०५, २०१७ ११:३४ Asia/Kolkata
  • 14 जुलाई 2015 को वियना में यूएन की इमारत में परमाणु समझौते की बातचीत के लिए ग्रुप में तस्वीर खिंचवाते सदस्य देशों के प्रतिनिधि
    14 जुलाई 2015 को वियना में यूएन की इमारत में परमाणु समझौते की बातचीत के लिए ग्रुप में तस्वीर खिंचवाते सदस्य देशों के प्रतिनिधि

अमरीकी प्रतिनिधि सभा के रिपब्लिकन सभापति ने कहा है कि ईरान और गुट पांच धन एक के बीच हुए परमाणु समझौते को निरस्त नहीं किया जा सकता हालांकि अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने इसे तुरंत निरस्त करने की बात कही थी।

पॉल राएन ने शुक्रवार को एनबीसी के कार्यक्रम “मीट द प्रेस” में इस बात को स्वीकार किया कि पिछले राष्ट्रपति ओबामा के प्रशासन में बातचीत के नतीजे को रद्द नहीं किया जा सकता। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने तेहरान के साथ बातचीत के ख़िलाफ़ रिपब्लिकन की बकवास को दोहराते हुए इस समझौते से हुए ख़ुद को अलग किया।  पॉल राएन

ने कहा, “मैंने शुरु से ही इस समझौते का समर्थन नहीं किया। मेरे विचार में यह एक बड़ी ग़लती थी, लेकिन बहुआयामी पाबंदियां लगायी गयी हैं।”

ईरान और गुट पांच धन एक के बीच हुए परमाणु समझौते जेसीपीओए को रद्द करने की बात करने के बावजूद अमरीकी राष्ट्रपति ने अभी तक इस समझौते के ख़िलाफ़ कुछ नहीं किया है। (MAQ/N)

 

 

टैग्स