अफ़ग़ानिस्तान की पाकिस्तान को चेतावनी
अफ़ग़ानिस्तान के सेना प्रमुख ने पाकिस्तान को हमले की धमकी दी है।
तसनीम समाचार एजेन्सी के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के सेना प्रमुख जनरल क़दम शाह शहीम ने कहा है कि देश की सीमा पर किये जाने वाले हमले नहीं रुकते और इस संबन्ध में किये जाने वाले कूटनीतिक प्रयास भी विफल रहते हैं तो फिर पाकिस्तान को इसके संभावित दुष्परिणामों के प्रति सचेत रहना चाहिए।
काबुल में सैन्य कमांडरों की एक बैठक को संबोधित करते हुए अफ़ग़ानिस्तान के सेना प्रमुख जनरल क़दम शाह शहीम ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से किये जाने वाले मिज़ाइल हमलों की शिकायत, काबुल सरकार आधिकारिक रूप से संयुक्त राष्ट्रसंघ को कर चुकी है।
काबुल सरकार की आधिकारिक शिकायत में बताया गया है कि पाकिस्तान की ओर से अफ़ग़ानिस्तान के विभिन्न प्रांतों में जनवरी से अबतक कम से कम 1226 मिज़ाइल मारे जा चुूके हैं।
ज्ञात रहे कि पिछले कुछ समय से पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच तनाव में बहुत तेज़ी से वृद्धि हुई है।