क़िरक़ीग़िस्तान में भूस्खलन 24 हताहत
Apr ३०, २०१७ १३:०४ Asia/Kolkata
क़िरक़ीग़िस्तान में होने वाले भूस्खलन में 24 लोग मारे गए।
यूरो न्यूज़ के अनुसार क़िरक़ीग़िस्तान के पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाली मूसलाधार वर्षा के कारण हुए भूस्खलन में जहां 24 लोग मारे गए। मृतको में कुछ बच्चे भी शामिल हैं। वहीं पर इससे बहुत से घर ध्वस्त हो गए।
इस मध्य एशियाई देश के आेश क्षेत्र के आयू गांव में भूस्खलन की ये घटना घटी जिसकी चपेट में 6 मकान आ गए ।
क़िरक़ीग़िस्तान के आपात सेवा मंत्रालय की प्रवक्ता एलमीरा शेरीपोवा ने बताया कि इस घटना में 9 बच्चों सहित 24 लोगों की मौत हो गई है।भूस्खलन के कारण कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।
इस भूस्खलन के कारण मध्य एशिया के देश क़रक़ीज़िस्तान में राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है।
टैग्स