काबुल में धमाका, 8 हताहत 25 घायल, दाइश का दावा 8 अमरीकी सैनिक मारे गए
(last modified Wed, 03 May 2017 10:24:04 GMT )
May ०३, २०१७ १५:५४ Asia/Kolkata
  • 3 मई 2017 को काबुल में सुबह को हुए बम धमाके के बाद घटनास्थल से धुंआ उठता हुआ 
    3 मई 2017 को काबुल में सुबह को हुए बम धमाके के बाद घटनास्थल से धुंआ उठता हुआ 

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में ऐसे समय एक बम धमाके में कम से कम 8 लोग हताहत और कम से कम 25 लोग घायल हुए हैं कि इससे पहले अमरीकी दूतावास की ओर से 1 मई को यह संभावना जतायी गयी थी कि काबुल सहित अफ़ग़ानिस्तान के अनेक इलाक़ों में आतंकवादी हमले हो सकते हैं।

घायलों में 3 अमरीकी सैनिक भी हैं। यह धमाका बुधवार की सुबह भीड़-भाड़ के समय काबुल के मकरोयान इलाक़े में हुआ।
यह धमाका काबुल में अमरीकी दूतावास के निकट हुआ। समझा जाता है कि इस धमाके का लक्ष्य नेटो के बक्तर बंद वाहनों का काफ़िला था। 
मरने वालों में सबके सब अफ़ग़ान नागरिक हैं। धमाका इतना भीषण था कि कई निजी कारें तबाह हो गयीं या बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुयीं। 
तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी ली है और साथ ही दावा किया है कि इस धमाके में 8 अमरीकी सैनिक मारे गए और अनेक घायल हुए।

काबुल से संवाददाता के अनुसार, आक्रमणकारी ने मकरोयान इलाक़े में अब्दुल हक़ चौराहे के निकट, ख़ुद को विदेशी सैनिकों के बक्तरबंद वाहनों के काफ़िले के सामने उड़ा लिया।

 

3 मई 2017 को सैन्य वाहनों का काफ़िला जो संभवतः इस धमाके के निशाने पर था। 

 

ग़ौरतलब है कि इससे पहले 1 मई को काबुल में अमरीकी दूतावास ने इस बात की संभावना व्यक्त की थी कि अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी सहित इस देश के कई क्षेत्रों में आतंकवादी हमले हो सकते हैं।
अमरीका की ओर से आतंकवादी हमलों की संभावना की बात ऐसे समय में कही जा रही है कि जब हाल ही में अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका विरोधी प्रदर्शन हुए हैं।(MAQ/N)

 

टैग्स