ट्रम्प ने लावरोव को गुप्त सूचनाएं नहीं दींः पुतीन
(last modified Wed, 17 May 2017 15:17:15 GMT )
May १७, २०१७ २०:४७ Asia/Kolkata
  • ट्रम्प ने लावरोव को गुप्त सूचनाएं नहीं दींः पुतीन

रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन ने अमरीकी राष्ट्रपति द्वारा रूस को सूचनाएं लीक किए जाने के विषय का खंडन किया है।

स्पूतनिक समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन ने बुधवार को सूची शहर में एक प्रेस कांफ़्रेंस के दौरान इस विषय का खंडन करते हुए अमरीकी राष्ट्रपति डोन्लड ट्रम्प ने रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोफ़ को किसी भी प्रकार की गुप्त सूचना दी है।

विलादीमीर पुतीन ने कहा कि अमरीकी मीडिया ने इस विषय को पेश करके राजनैतिक पागलपन को दर्शाया है। उनका कहना था कि सहमति की स्थिति में और अमरीकी कांग्रेस के हित को देखते हुए मास्को, ट्रम्प और लावरोव के मध्य होने वाली वार्ता की पूरी डिटेल सांसदों के हवाले करने को तैयार है।

विलादीमीर पुतीन ने कहा कि वह लोग जो अमरीकी राष्ट्रपति पर इस प्रकार के आरोप लगा रहे हैं, अमरीका को नुक़सान पहुंचा रहे हैं, अलबत्ता रूस, अमरीका के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का इरादा नहीं रखता।

ज्ञात रहे कि अमरीकी मीडिया ने रिपोर्ट दी है कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने पिछले सप्ताह रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोफ़ से मुलाक़ात के दौरान, आतंकवादी गुट दाइश के बारे में एकत्रित की गयी गुप्त सूचनाएं लीक कर दी हैं।

अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हरबर्ट मेक मिस्टर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रम्प ने दाइश के मुक़ाबले में अमरीकी क्षमताओं और शक्तियों के बारे में ही केवल बात की है। (AK)