पोप फ़्रांसिस ने तेहरान के शहीदों के लिए शीश नवाया
(last modified Sat, 10 Jun 2017 07:04:51 GMT )
Jun १०, २०१७ १२:३४ Asia/Kolkata
  • पोप फ़्रांसिस ने तेहरान के शहीदों के लिए शीश नवाया

कैथोलिक ईसाइयों के धर्मगुरु पोप फ़्रांसिस और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के महानिदेशक ने तेहरान आतंकी हमलों की निंदा की है।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार पोप फ़्रांसिस ने एक बयान जारी करके तेहरान के आतंकी हमलों की निंदा की और इस आतंकी हमलों में मारे गये लोगों के परिजनों से सहृदयता व्यक्त की।

पोप फ़्रांसिस ने तेहरान के पाश्विक हमलों पर गहरा दुख प्रकट करते हुए ईरानी जनता को विश्वास दिलाया कि वह शांति की बहाली के लिए दुआ करेंगे।

दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के महानिदेशक यूकिया अमानो ने शुक्रवार को विएना में इस्लामी गणतंत्र ईरान में तेहरान आतंकी हमलों में मारे गये लोग की याद में स्थापित होने वाले कार्यालय में उपस्थित होकर हस्ताक्षर किए।

दूसरी ओर अफ़्रीक़ा संघ ने तेहरान आतंकी हमलों की निंदा करते हुए ईरान की सरकार और जनता से सहृदयता की घोषणा की है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार अफ़्रीक़ा संघ के प्रमुख मूसा मुहम्मद ने शुक्रवार को एक बयान जारी करके बल दिया कि तेहरान में होने वाले आतंकी हमले से आतंकवाद का भयावह चेहरा एक बार फिर दुनिया के सामने स्पष्ट हो गया। 

मूसा मुहम्मद ने यह बयान करते हुए कि अफ़्रीक़ा संघ हर प्रकार की आतंकी कार्यवाहियों और हिंसक व्यवहार का विरोधी है, बल दिया कि आतंकवाद के सभी स्वरूपों से संघर्ष के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बहुत आवश्यक है।

ज्ञात रहे कि तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश ने बुधवार को संसद और इस्लामी गणतंत्र ईरान के संस्थापक स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी के मज़ार पर हमला किया था जिसमें 17 लोग शहीद और दसियों अन्य घायल हो गये थे। (AK)

टैग्स