मर्केल ने दी हैदर अलएबादी को बधाई
जर्मनी की चांसलर ने आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में मूसिल की आज़ादी को एक निर्णायक मोड़ बताया है।
एंजेला मर्केल ने कहा है कि मूसिल को आतंकवादी गुट दाइश से स्वतंत्र कराकर इराक़ी सेना और राष्ट्र ने आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
जर्मनी की चांस्लर के प्रवक्ता स्टीफन ज़ाएबर्ट ने बताया है कि इराक़ के प्रधानमंत्री और जर्मनी की चांस्लर के बीच टेलिफोन वार्ता में मूसिल में दाइश द्वारा किये गए मानवाधिकारों के हनन के संबन्ध में भी बातचीत हुई।
मूसिल को दाइश के चंगुल से स्वतंत्र करवाने के बाद विश्व के कई नेता इराक़ के प्रधानमंत्री को बधाई दे चुके हैं। ज्ञात रहे कि इराक़ की सेना ने इस देश के स्वयंसेवियों की सहायता से कड़े संघर्ष के बाद मूसिल को दाइश के चंगुल से स्वतंत्र कराया था। इराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने 10 जूलाई 2017 को आधिकारिक रूप में मूसिल की स्वतंत्रता की घोषणा की थी जिसके बाद से उनके पास बधाई संदेशों का तांता लगा हुआ है।