अमरीकी सीनेट ने दिया टम्प को एक झटका
अमरीकी सीनेट ने ओबामा केयर बिल समाप्त करने का विरोध किया है।
अमरीकी सीनेट ने ओबामा केयर के नाम से प्रसिद्ध “अफोर्डेबल हेल्थ केयर” बिल के समाप्त किये जाने के विधेयक को ख़ारिज कर दिया। ओबामा केयर के स्थान पर 2 वर्ष में नया विधेयक लाने की बात करने वाले विधेयक को रिपब्लिकन नेताओं के बहुमत वाले सीनेट ने 45 के मुकाबले 55 मतों से खारिज कर दिया।
ओबामा केयर के अन्तर्गत लगभग दो करोड़ अमेरिकियों को स्वास्थ्य सेवा का लाह मिल रहा था। रिपब्लिकन नेताओं का कहना है कि यह संघीय सरकार की अनावश्यक हस्तक्षेप है। उल्लेखनीय है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, स्वास्थ्य देखभाल वाले इस बिल का विरोध करने वाले सदस्यों को स्पष्ट शब्दों में गंभीर परिणाम की धमकी दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि हर वह सीनेटर जो ओबामाकेयर के समर्थन और मेरे बिल के विरोध में वोट डालेगा उसे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
ज्ञात रहे कि अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति ने इस देश के नागरिकों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उद्देश्य से एक स्वास्थ्य योजना आरंभ की थी जिसे “ओबामा केयर” के नाम से जाना गया। 23 मार्च 2010 को इस बारे में एक क़ानून बनाया गया था जिसका उद्देश्य, स्वास्थ्य मामलों पर अमरीकियों द्वारा ख़र्च किये जाने वाले धन को कम करना था।