अमेरिका आतंकवाद से मुकाबला नहीं करताः रूस
अमेरिका की अगुवाई में बना तथाकथित अंतरराष्ट्रीय गठबंधन दाइश को खत्म करने में बाधा बनता है।
रूस के विदेशमंत्री ने कहा है कि अमेरिका आतंकवाद के संबंध में दोहरा रवइया रखता है। सरगेई लावरोफ़ ने कहा कि अमेरिका की अगुवाई में बना तथाकथित आतंकवाद विरोधी अंतरराष्ट्रीय गठबंधन न केवल आतंकवादी गुट जिब्हतुन्स्रा से मुकाबला नहीं करता बल्कि वह उसकी सुरक्षा के लिए प्रयास करता है।
समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार सरगेई लावरोफ़ ने कहा कि वाशिंग्टन इस गुट को बाक़ी रखना चाहता है ताकि वह सीरिया की सरकार को गिराने के लिए इस गुट का प्रयोग करे।
उन्होंने इसी प्रकार कहा कि अमेरिका की अगुवाई में बना तथाकथित अंतरराष्ट्रीय गठबंधन दाइश को खत्म करने में बाधा बनता है।
सीरिया और इराक में आतंकवादी गुट दाइश से मुकाबले के नाम पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के सत्ताकाल में तथाकथित आतंकवाद विरोधी गठबंधन का गठन हुआ था।
यह उस स्थित में है जब आधारिक रिपोर्टों के अनुसार अमेरिका और उसके अरब और पश्चिमी घटक देशों ने दाइश और जिब्हतुन्नुस्रा सहित आतंकवादी गुटों को बनाया और ये देश इसके मूल समर्थक हैं। MM