सीरिया में सुरक्षित क्षेत्र बनाए जाने के लिए प्रयास जारी हैंः लावरोफ़
(last modified Fri, 25 Aug 2017 17:35:38 GMT )
Aug २५, २०१७ २३:०५ Asia/Kolkata
  • सीरिया में सुरक्षित क्षेत्र बनाए जाने के लिए प्रयास जारी हैंः लावरोफ़

रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने कहा है कि सीरिया की आस्ताना वार्ता के संरक्षक देश के रूप में ईरान, रूस और तुर्की, सीरिया के इदलिब चौथा सुरक्षित क्षेत्र बनाए जाने के प्रयास कर रहे हैं।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने पत्रकारों से बात करते हुए  कहा कि आस्ताना वार्ता में शामिल लोगों से इदलिब में सुरक्षित क्षेत्र की स्थापना के लिए सघन वार्ता हो रही है और उम्मीद है कि इदलिब में भी सुरक्षित क्षेत्र की स्थापना पर सहमति बन जाएगी।

रूस के विदेशमंत्री का कहना था कि सीरिया में अधिक से अधिक सुरक्षित क्षेत्रों की स्थापना का मुख्य लक्ष्य, सरकार और सरकार विरोधी गुटों के बीच वार्ता आरंभ करने के लिए देश में रक्तपात रुकवाने के लिए हालात तैयार करना है।

सर्गेई लावरोफ़ ने कहा कि स्पष्ट सी बात है कि दाइश, नुस्रा फ़्रंट और अन्य आतंकवादी गुटों को जो सुरक्षा परिषद की आतंकवादियों की सूची में शामिल हैं, वार्ता और संघर्ष विराम में शामिल नहीं किया जाएगा। 

रूस के विदेशमंत्री ने कहा कि सीरिया में सुरक्षित क्षेत्र की स्थापना का मुख्य लक्ष्य देश में सशस्त्र सरकार विरोधियों से आतंकवादियों को अलग करना था और अमरीका ने जो वचन दिया था उसके बावजूद इस संबंध में कुछ भी नहीं किया।

ज्ञात रहे कि आस्ताना वार्ता का छठा चरण सितंबर महीने के मध्य में आयोजित होगा। (AK)

टैग्स