म्यांमार में जारी हिंसक कार्यवाहियां निंदनीयः ओआईस
https://parstoday.ir/hi/news/world-i48913-म्यांमार_में_जारी_हिंसक_कार्यवाहियां_निंदनीयः_ओआईस
इस्लामी देशों के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक में म्यांमार में जारी हिंसा को समाप्त कराने की मांग की गई।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep १०, २०१७ १९:१३ Asia/Kolkata
  • म्यांमार में जारी हिंसक कार्यवाहियां निंदनीयः ओआईस

इस्लामी देशों के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक में म्यांमार में जारी हिंसा को समाप्त कराने की मांग की गई।

इस्लामी सहयोग संगठन की शिखर बैठक के घोषणापत्र में म्यांमार हिंसा को समाप्त करने पर बल दिया गया।

क़ज़ाक़िस्तान के आस्ताना नगर में ओआईसी की शिखर बैठक में रोहिंग्या मुसलमानों की स्थिति की गहन समीक्षा की गई।  इस बैठक में रोहिंग्या मुसलमानों के विरुद्ध किये जा रहे अत्याचारों की कड़े शब्दों में निंदा के साथ ही इन अत्याचारों को तत्काल रुकवाने की मांग की गई।

आस्ताना बैठक के घोषणापत्र में रोहिंग्या मुसलमानों को मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए ओआईसी के सदस्य देशों में परस्पर सहयोग करने पर बल दिया गया।

ज्ञात रहे कि म्यांमार में सुनियोजित ढंग से रोहिंग्या मुसलमानों के विरुद्ध इस देश की सेना और अतिवादी बौद्धों के अत्याचारों पर विश्व के बहुत से देशों ने कड़ी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं।