ईरान और उत्तरी कोरिया के बीच परमाणु सहयोग, अफ़वाह हैः अमानो
(last modified Wed, 20 Sep 2017 09:28:12 GMT )
Sep २०, २०१७ १४:५८ Asia/Kolkata
  • ईरान और उत्तरी कोरिया के बीच परमाणु सहयोग, अफ़वाह हैः अमानो

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के महानिदेशक यूकिया अमानो ने कहा है कि ईरान और उत्तरी कोरिया के बीच परमाणु सहयोग, अफ़वाह के अलावा कुछ और नहीं है।

अमरीकी समाचार पत्र वाॅल स्ट्रीट जनरल के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के महानिदेशक यूकिया अमानो ने ईरान और उत्तरी कोरिया के बीच परमाणु सहयोग के बारे में कुछ अमरीकी अधिकारियों द्वारा अफ़वाह फैलाए जाने की ओर संकेत करते हुए बल दिया कि तेहरान और प्यूंगयांग के बीच परमाणु सहयोग निराधार है और एजेन्सी अफ़वाहों पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करती।

फ़रवरी 2016 में अमरीकी कांग्रेस की ओर से जारी रिपोर्ट में भी कहा गया था कि तेहरान और प्यूंगयांग के बीच परमाणु सहयोग या व्यापार से संबंधित कोई प्रमाण मौजूद नहीं हैं। ज्ञात रहे कि अमरीका में लोकतंत्र की रक्षा संस्था से जुड़े लोग और संयुक्त राष्ट्र संघ में अमरीका के पूर्व राजदूत जाॅन बोल्टन, ईरान और उत्तरी कोरिया के बीच परमाणु सहयोग के बारे में अफ़वाह फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी ने 31 अगस्त को अपनी त्रैमासिक रिपोर्ट में एक बार फिर बल दिया थाकि ईरान परमाणु समझौते में अपने समस्त वचनों पर प्रतिबद्ध है। (AK)

टैग्स