रूस ने ट्रम्प के जेसीपीओए विरोधी दृष्टिकोण ख़ारिज कर दिया
(last modified Wed, 20 Sep 2017 12:37:52 GMT )
Sep २०, २०१७ १८:०७ Asia/Kolkata
  • रूस ने ट्रम्प के जेसीपीओए विरोधी दृष्टिकोण ख़ारिज कर दिया

रूस के विदेशमंत्री ने जेसीपीओए के बारे में अमरीकी राष्ट्रपति के दृष्टिकोण को अस्वीकार्य और चिंताजनक बताया है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के अधिवेशन के अवसर पर अमरीका के विदेशमंत्री रेक्स टेलरसन से मुलाक़ात के बाद  ईरान के परमाणु समझौते के बारे में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की।

रूस के विदेशमंत्री ने कहा कि मास्को एजेन्सी द्वारा पेश की गयी रिपोर्टों को ही आधार मानेगा जिसमें बारंबार यह कहा गया है कि ईरान अपने वचनों पर अमल कर रहा है।

श्री लावरोफ़ ने कहा कि रूस, जेसीपीओए और ईरान के परमाणु समझौते का भरपूर समर्थन करेगा क्योंकि विश्व समुदाय से इसको हंसी ख़ुशी स्वीकार किया है।

ज्ञात रहे कि ईरान और ब्रिटेन, फ़्रांस, रूस, चीन, अमरीका और जर्मनी पर आधारित गुट पांच धन एक के बीच होने वाला परमाणु समझौता जनवरी 2016 से लागू हो गया है किन्तु इस समझौते में शामिल एक पक्ष के रूप में अमरीकी सरकार ने हमेशा जेसीपीओए का उल्लंघन किया है।  (AK)