नवाज़ शरीफ़ दोबारा पार्टी प्रमुख चुने गये
(last modified Tue, 03 Oct 2017 13:28:42 GMT )
Oct ०३, २०१७ १८:५८ Asia/Kolkata
  • नवाज़ शरीफ़ दोबारा पार्टी प्रमुख चुने गये

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ मुस्लिम लीग-एन के निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गये।

इस्लामाबाद से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मुस्लिम लीग-एन की जनरल काउंसिल की बैठक में मियां नवाज़ शरीफ़ के निर्विरोध राष्ट्राध्यक्ष चुने जाने की पुष्टि की गयी है। पार्टी के चीफ़ इलेक्शन कमिश्नर चौधरी जाफ़र इक़बाल ने अगले चार साल के लिए नवाज़ शरीफ़ के पार्टी प्रमुख के रूप में चुने जाने की आधिकारिक घोषणा की। इस्लामाबाद के कन्वेन्शन सेन्टर में आयोजित जनरल काउंसिल की बैठक में मियां नवाज़ शरीफ़ के अतिरिक्त प्रधानमंत्री शाहिद ख़ाकान अब्बासी सहित विभिन्न केन्द्रीय मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।

पार्टी अध्यक्ष चुने जाने के बाद नवाज़ शरीफ़ ने पार्टी की जनरल काउंसिल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे बार बार राजनीति से बेदख़ल करने का प्रयास किया गया किन्तु आपलोग मुझे राजनीति में वापस लाते रहे और आज भी आप लोगों ने मुझे राजनीति में लाने का प्रयास किया है और इस पर मैं आपका आभारी हूं। उन्होंने कहा कि आज के दिन हम यह क़ानून, उनके कथनानुसार, उस तानाशाह को लौटा रहे हैं जिसने नवाज़ शरीफ़ को रोकने के लिए इसे लागू किया था। (AK)