सोमालिया एक बार फिर धमाके से दहला, 23 लोग हताहत
(last modified Sun, 29 Oct 2017 10:21:10 GMT )
Oct २९, २०१७ १५:५१ Asia/Kolkata
  • सोमालिया एक बार फिर धमाके से दहला, 23 लोग हताहत

सोमालिया की राजधानी कुछ दिनों के भीतर दूसरी बार आतंकी धमाकों से दहल उठी, रविवार को हुए आत्मघाती हमले में 23 लोग हताहत और दर्जनों घायल हुए हैं।

 प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार मोगादिशू में कार में सवार आत्मघाती हमलावर ने तेज़ गति कार होटल के मुख्य द्वार से टकरा दी, जिसके बाद ज़ोरदार धमाका हुआ और फिर अन्य हमलावर फ़ायरिंग करते हुए होटल के अंदर प्रवेश कर गए। हमलावरों ने होटल के सुरक्षा गार्ड को मौत के घाट उतारने के बाद वहाँ स्थित लोगों पर अंधाधुंध फ़ायरिंग शुरू कर दी।

रविवार को हुए इस आत्मघाती हमले और फ़ायरिंग के बाद घटनास्थल पर पुहंचे स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों ने 13 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना में अब तक 23 लोग मारे जा चुके हैं जबकि दर्जनों की संख्या में लोग घायल हुए हैं।

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि जो लोग मारे गए हैं उनमें सोमालिया की संसद के सदस्य भी शामिल हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है। आत्मघाती हमले की सूचना मिलते ही स्थानीय सुरक्षाबलों ने घटना स्थल को अपने घेरे में ले लिया और हमलावरों के साथ कई राउंड फ़ायरिंग भी होने की सूचना है।

उल्लेखनीय है कि स्थानीय पुलिस का कहना है कि जिस होटल को आत्मघाती हमले का निशाना बनाया गया है वहां सेना के अधिकारियों, सांसदों और उच्य सरकारी अधिकारियों का आना जाना रहता था।

रविवार को हुए आत्माघाती हमले और फ़ायरिंग की अभीतक किसी भी गुट या संगठन ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है। माना जाता है कि सोमालिया में अधिकतर ऐसे आतंकी हमले तकफ़ीरी आतंकवादी गुट अश्शबाब अंजाम देता आया है।

ज्ञात रहे कि कुछ दिन पहले सोमालिया की राजधानी मोगादिशो में एक भीषण आतंकी हमले में 350 से ज़्यादा लोग मारे गए थे और 500 से अधिक घायल हुए थे। (RZ)