रोहिंग्या मुसलमानों पर हमले सुनियोजितः राष्ट्रसंघ
(last modified Mon, 18 Dec 2017 06:09:34 GMT )
Dec १८, २०१७ ११:३९ Asia/Kolkata
  • रोहिंग्या मुसलमानों पर हमले सुनियोजितः राष्ट्रसंघ

राष्ट्रसंघ का कहना है कि रोहिंग्या मुसलमानों के विरुद्ध हमले योजनाबद्ध तरीके से किये गए।

राष्ट्रसंघ के मानवाधिकार आयोग के प्रमुख ज़ैद राद अलहुसैन ने कहा है कि म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों के विरुद्ध सुनियोजित ढंग से हमले किये गए।

ज़ैद राद अलहुसैन हुसैन ने अपने टेलिविज़न साक्षात्कार में कहा है कि बड़े खेद की बात है कि रोहिंग्या मुसलमानों के विरुद्ध योजनाबद्ध ढंग से हमले किये गए।  राष्ट्रसंघ में मानवाधिकार आयोग के प्रमुख ने म्यांमार की नेता आगं सांग सूची से अनुरोध किया है कि वे रोहिंग्या मुसलमानों के विरुद्ध सेना की कार्यवाही को रोकने के प्रयास करें।  उन्होंने कहा है कि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि एक दिन किसी अदालत से यह फैसला सुनाया जाए कि म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर जनसंहार किया गया।

ज्ञात रहे कि इससे पहले भी संयुक्त राष्ट्रसंघ, म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों के विरुद्ध किये जाने वाले हमलों की निंदा करते हुए इनको रुकवाने की मांग कर चुका है।