अमेरिका के उपराष्ट्रपति औचक यात्रा पर अफ़ग़ानिस्तान पहुंचे
(last modified Fri, 22 Dec 2017 03:56:29 GMT )
Dec २२, २०१७ ०९:२६ Asia/Kolkata
  • अमेरिका के उपराष्ट्रपति औचक यात्रा पर अफ़ग़ानिस्तान पहुंचे

अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेन्स पूर्व सूचना के बिना गति रात्रि अफ़ग़ानिस्तान पहुंचे।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार माइक पेन्स ने सबसे पहले अफ़ग़ानिस्तान के बगराम नगर में अमेरिका की सैनिक छावनी का निरीक्षण किया।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार उसके पश्चात अमेरिका के उपराष्ट्रपति अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ़ ग़नी से भेंट के लिए काबुल गये। यह यात्रा एसी स्थिति में हुई जब पिछले 21 अगस्त को डोनाल्ड ट्रम्प ने अफ़ग़ानिस्तान के संबंध में वाइट हाउस की नई रणनीति की घोषणा की और कहा था कि चार हज़ार से अधिक और अमेरिकी सैनिकों को अफ़ग़ानिस्तान रवाना करेंगे।

ज्ञात रहे कि इस समय अमेरिका के 15 हज़ार सैनिक अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद हैं और अपेक्षा है कि आगामी वर्ष के आरंभ में सैकड़ों अमेरिकी सैनिकों को अफ़ग़ानिस्तान भेजा जायेगा।

अमेरिका और उसके घटकों ने आतंकवाद से मुकाबले और अफ़ग़ानिस्तान में शांति व सुरक्षा स्थापित करने के बहाने वर्ष 2001 में अफ़ग़ानिस्तान पर हमला किया था परंतु आज तक न केवल अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थापित नहीं हुई बल्कि आतंकवाद और मादक पदार्थों के उत्पाद में ध्यान योग्य वृद्धि हो गयी है। MM

 

टैग्स