आतंकवाद के मुद्दे पर अमरीका ने पाकिस्तान को दिए उपदेश
(last modified Fri, 22 Dec 2017 09:30:08 GMT )
Dec २२, २०१७ १५:०० Asia/Kolkata
  • आतंकवाद के मुद्दे पर अमरीका ने पाकिस्तान को दिए उपदेश

अमरीका के उप राष्ट्रपति माइक पेन्स ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है आतंकियों और अपराधियों को शरण देने पर उसे बहुत कुछ खोना पड़ सकता है जबकि अमरीका के साथ साझीदारी की स्थिति में पाकिस्तान बहुत कुछ हासिल कर सकता है।

काबुल की औचक यात्रा पर पहुंचे माइक पेन्स ने बगराम एयरबेस में सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने पाकिस्तान को नोटस पर रखा है और मैं अब उनकी बात दोहराता हूं कि पाकिस्तान तालेबान को सुरक्षित ठिकाने उपलब्ध न कराए बल्कि तालेबान संगठनों को अमरीकी व अफ़ग़ान सेनाओं के विरुद्ध कार्यवाही से रोके।

आतंकवाद के मामले में पाकिस्तान को चेतावनी देने वाले अमरीका का ख़ुद अपना चरित्र संदेह के घेरे में है। सीरिया और इराक़ में दाइश को अमरीका की ओर से सहायता दिए जाने का विषय अब किसी से छिपा नहीं है। अमरीका की पूर्व विदेश मंत्री हिलैरी क्लिंटन ने अपने बयान में स्पष्ट रूप से कहा कि तालेबान को अमरीका ने हथियार और प्रशिक्षण दिया।

सबसे बड़ी आतंकी इस्राईल है जिसने फ़िलिस्तीन की धरती पर क़ब्ज़ा कर रखा है और 70 साल से फ़िलिस्तीनियों पर अत्याचार कर रहा है जबकि इस आतंकी शासन को अस्तित्व में लाने में ब्रिटेन के साथ ही अमरीका की प्रमुख भूमिका रही है। अमरीका से इस्राईल को अरबों डालर की सहायता मिलती है।

टीकाकारों का मानना है कि पाकिस्तान को चेतावनी देने और धमकाने के पीछे असली कारण आतंकवाद नहीं कुछ और है। पाकिस्तान धीरे धीरे अमरीका से ख़ुद को दूर कर रहा है जबकि चीन से उसका सहयोग तेज़ी से विस्तृत हो रहा है जिस पर अमरीका को चिंता है।  

टैग्स