ईरान व सऊदी अरब दोस्ती कर लें, बान की मून की सलाह
संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून ने ईरान और सऊदी अरब के मध्य तनाव खत्म करने और मध्य पूर्व में शांति स्थापना में मदद की अपील की है।
बान की मून ने सोमवार को ओमान की राजधानी मस्क़त में कहा कि हमें उम्मीद है कि ईरान और सऊदी अरब, अविश्वास और समस्याओं के बावजूद , वास्तविकताओं पर ध्यान देंगे, अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे और क्षेत्र में शांति स्थापना में सहयोग करेंगे।
बान की मून ने यह बयान एेसी दशा में दिया है कि जब जर्मनी के विदेशमंत्री फ्रांक वाल्टर श्टाइन मंगलवार को ईरान और सऊदी अरब के बीच मध्यस्थता के लिए तेहरान पहुंच रहे हैं जिसके बाद वह सऊदी नेताओं से वार्ता के लिए रियाज़ भी जांएगे।
वरिष्ठ शिया धर्मगुुरु, शेख बाक़िर निम्र को सऊदी अरब में मृत्युदंड दिये जाने के बाद ईरान में जन आक्रोश फूट पड़ा था जिसके दौरान कुछ लोगों ने गैर क़ानूनी क़दम उठाते हुए सऊदी अरब के कूटनैतिक केन्द्रों पर हमले किये और इन हमलों को बहाना बना कर सऊदी अरब ने ईरान के साथ कूटनयिक संबंध तोड़ने की घोषणा कर दी ।
इस से पहले चीन के राष्ट्रपति शीजिनपिंग और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ भी तेहरान यात्र के दौरान ईरान व सऊदी अरब के मध्य तनाव खत्म करने का प्रयास कर चुके हैं जबकि तुर्की और रूस के अधिकारियों ने भी मध्यस्थता की पेशकश की है। (Q.A.)