अमेरिका ने दी सीरिया को सैन्य हमले की धमकी
https://parstoday.ir/hi/news/world-i57041-अमेरिका_ने_दी_सीरिया_को_सैन्य_हमले_की_धमकी
एक अमेरिकी अधिकारी ने गुरूवार को सीरिया पर रासायनिक हथियार प्रयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि वाशिंग्टन सीरिया के विरुद्ध अपने हमले को सुरक्षित रखता है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb ०२, २०१८ १२:४२ Asia/Kolkata
  • अमेरिका ने दी सीरिया को सैन्य हमले की धमकी

एक अमेरिकी अधिकारी ने गुरूवार को सीरिया पर रासायनिक हथियार प्रयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि वाशिंग्टन सीरिया के विरुद्ध अपने हमले को सुरक्षित रखता है।

इससे पहले अमेरिकी सरकार ने सात अप्रैल 2017 को सीरिया के हुम्स प्रांत की अश्शईरात हवाई छावनी पर क्रूज़ मिसाइलों से हमला किया था।

इस हमले के लिए अमेरिका ने सीरिया पर ख़ान युनूस क्षेत्र पर संदिग्ध रासानिक हथियारों के प्रयोग का आरोप लगाया था पर आजतक यह आरोप सिद्ध न हो सका।

एदलिब के दक्षिण में ख़ान युनूस क्षेत्र में सात अप्रैल वर्ष 2017 को संदिग्ध रासायनिक हमले में 100 से अधिक व्यक्ति हताहत और लगभग 400 घायल हुए थे।

ख़ान युनूस पर होने वाले संदिग्ध रासायनिक हमले के बाद अमेरिका की अगुवाई में आतंकवादियों के समर्थकों ने इस हमले के लिए सीरिया को ज़िम्मेदार बताने का बहुत प्रयास किया परंतु सीरिया की सरकार ने कड़ाई से इसका खंडन किया। अमेरिका पिछले सप्ताह से दोबारा सीरिया पर इस प्रकार का आरोप मढ़ने लगा है।

सीरिया पर यह आरोप एसी स्थिति में लगाया जा रहा है जब रासायनिक हथियार निरस्त्रीकरण संस्था ने घोषणा की है कि वर्ष 2014 ही में सीरिया को रासायनिक हथियार रहित बना दिया गया है।

बहुत से टीकाकारों का कहना है कि अमेरिका सीरिया द्वारा जो रासायनिक हथियारों के प्रयोग का आरोप लगा रहा है उसका लक्ष्य आतंकवादियों के मुकाबले में सीरियाई सेना को मिलने वाली सफलताओं से विश्व जनमत के ध्यान को हटाना है।

आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार सीरिया और इराक में आतंकवादियों ने बारमबार रासायनिक हथियारों का प्रयोग किया है। MM