दमिश्क़ के पास रासायनिक हथियार नहीं, सीरिया में आतंकवादी रासायनिक हथियार प्रयोग कर रहे हैं, पुतीन
रूस के राष्ट्रपति ने शनिवार को एनबीसी टीवी चैनल से एक वार्ता के दौरान, सीरियाई सरकार द्वारा रासायनिक हथियारों के प्रयोग की रिपोर्टों को निराधार बताया और कहा कि इस देश में सक्रिय आतंकवादी, रासायनिक हथियार प्रयोग कर रहे हैं।
रूसी राष्ट्रपति विलादमीर पुतीन ने कहा कि आतंकवादी, रासायनिक हथियारों से अपने हमलों को, सीरियाई सरकार के सिर मढ़ने का प्रयास कर रहे हैं।
रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि आतंकवादी इस लिए एेसा कर रहे हैं ताकि सेना से मुक़ाबले के लिए उन्हें अपने साथियों को एकत्रित करने में मदद मिले।
विलादमीर पुतीन ने इस संदर्भ में जांच किये जाने की मांग की।
याद रहे अमरीका और उसके घटकों ने कई बार, दमिश्क सरकार पर, रासायनिक हथियार प्रयोग करने का आरोप लगाने की कोशिश की और हर बार दमिश्क सरकार ने कड़ाई से इस आरोप का खंडन किया।
अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की रिपोर्टों के अनुसार आतंकवादियों ने , इराक़ और सीरिया में कई बार रासायनिक हथियारों का प्रयोग किया है।
रूसी विदेशमंत्रालय ने भी हालिया दिनों में कहा था कि अमरीका और उसके घटकों की ओर से सीरिया पर रासायनिक शस्त्रों के प्रयोग का आरोप इस लिए लगाया जा रहा है ताकि आतंकवादियों को बचाया जा सके। (Q.A.)