ईरान और संयुक्त राष्ट्र संघ ने काबुल धमाकों की निंदा की
(last modified Thu, 22 Mar 2018 08:18:28 GMT )
Mar २२, २०१८ १३:४८ Asia/Kolkata
  • ईरान और संयुक्त राष्ट्र संघ ने काबुल धमाकों की निंदा की

इस्लामी गणतंत्र ईरान, संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव और यूरोपीय संघ ने नौरोज़ के अवसर पर काबुल में होने वाले रक्तरंजित हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की है।

अफ़ग़ानिस्तान में नौरोज़ के जश्न के अवसर पर होने वाले धमाकों में 80 लोग हताहत और घायल हुए थे।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासिमी ने अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को नौरोज़ के कार्यक्रम में होने वाले रक्तरंजित धमाकों पर दुख व्यक्त करे हुए मारे गये लोगों के परिजनों से सहृदयता व्यक्त की है।

दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने भी काबुल हमले की निंदा की है। एंटोनियो गुटेरस ने कहा कि नौरोज़, शांति और प्रेम फैलाने का जश्न है और निश्चित रूप से नौरोज़ के जश्न पर हमला करने वाला न्याय के कटहरे में खड़ा होगा।

उधर यूरोपीय संघ के प्रवक्ता ने भी एक बयान जारी करके काबुल आतंकी हमले में मारे गये लोगों के परिजनों से सहृदयता व्यक्त की है। यूरोपीय संघ की ओर से जारी बयान में आया है कि बसंत ऋतु के आगमन के अवसर पर मनाया जाने वाले जश्न को आतंकवादियों ने कटु घटना में बदल दिया जिसमें दसियों लोग हताहत और घायल हुए।

इस बयान में घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के साथ सहृदयता व्यक्त करते हुए कहा गया है कि हम यूरोपीय संघ के रूप में शांति की स्थापना के लिए अफ़ग़ान अधिकारियों के साथ सहयोग जारी रखेंगे। 

ज्ञात रहे कि बुधवार को नौरोज़ के जश्न के अवसर पर रक्तरंजित धमाका हुआ जिसमें दर्जनों लोग मारे गये। धमाका काबुल विश्वविद्यालय से थोड़ी ही दूर पर हुआ था।

अफ़ग़ान गृहमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि धमाके में 29 लोग हताहत और कम से कम 52 लोग घायल हुए। इस धमाके की ज़िम्मेदारी आतंकवादी गुट दाइश ने स्वीकार कर ली है।

सूत्रों का कहना है कि धमाका कार बम से किया गया था। (AK)

टैग्स