ईरान को उत्तरी कोरिया न समझे ट्रम्प प्रशासन, ओबामा की चेतावनी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद ईरान कभी भी वैश्विक स्तर पर अकेला नहीं पड़ा।
प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने टोक्यो में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ईरान वैश्विक स्तर पर कभी अलग-थलग नहीं पड़ा था।
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने कार्यकाल में ईरान के साथ हुई उसके शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत और परमाणु समझौते को एक महत्वपूर्ण सफलता बताया और कहा कि ऐसी तमाम अफ़वाहें बेबुनियाद और ग़लत हैं जो यह साबित करने की कोशिश करती हैं कि ईरान वैश्विक स्तर पर आकेला पड़ गया था।
ओबामा ने कहा कि ईरान के क्षेत्र सहित दुनिया के ज़्यादातर देशों से बहुत ही अच्छे कूतनीतिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंध हैं जो हमेशा से रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईरान का मुक़ाबला उत्तरी कोरिया से किया जाना ग़लत हैं क्योंकि ईरान कभी भी उस तरह वैश्वकि स्तर पर आकेला नहीं पड़ा जिस तरह उत्तरी कोरिया अलग-थलग पड़ा है। ओबामा ने कहा कि हमने ईरान से बातचीत करके एक बड़ी सफलता प्राप्त की है।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि वर्तमान स्थिति में उत्तर कोरिया के साथ वार्ता में कोई बड़ी प्रगति संभव नहीं है और इसलिए भी उत्तर कोरिया के साथ बातचीत आसान नहीं होगी क्योंकि वह वैश्विक स्तर पर अलग-थलग है। (RZ)