रूस, 60 अमरीकी कूटनयिकों को निकाल रहा हैः लावरोफ़
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने कहा है कि अमरीका की हालिया कार्यवाही के जवाब में उनका देश भी साठ अमरीकी कूटनयिकों को अपनी धरती से निकाल रहा है।
रूस के पूर्व जासूस पर केमिकल अटैक को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले में अमरीका से अपने 60 राजनयिकों को निकाले जाने पर रूस ने भी वैसा ही पलटवार किया है। रूस ने भी अपने यहां से 60 अमरीकी राजनयिकों को निष्कासित करने का फ़ैसल किया है। इसी तरह जैसे अमरीका ने सिएटल में रूसी काउंसलेट को बंद करने का फ़ैसला किया है, ठीक उसी तरह रूस ने भी एक अमरीकी काउंसलेट को बंद करने की बात कही है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने बताया कि गुरुवार की रात माॅस्को में अमरीकी राजदूत जाॅन हाॅंट्समैन को विदेश मंत्रालय में तलब करके उन्हें सूचित किया गया कि माॅस्को में अमरीकी दूतावास के 58 कर्मियों और येकाट्रिनबर्ग में स्थित अमरीकी काउंसलेट के दो कर्मियों को रूस छोड़ना होगा।
रूस के पूर्व जासूस 66 वर्षीय सर्गेई स्क्रीपाल पर ब्रिटेन में कैमिकल हमले के मामले में अमरीका और यूरोपीय संघ के कई देश रूस के ख़िलाफ़ लामबंद हो गए हैं। अब तक अमेरिका, जर्मनी, फ़्रांस और पोलैंड समेत 18 देशों ने रूस के 100 से अधिक राजनयिकों को निष्कासित करने का ऐलान किया है। (HN)