ईरान के प्रति ट्रम्प के रवैये पर केरी की आलोचना
(last modified Sat, 09 Jun 2018 12:44:05 GMT )
Jun ०९, २०१८ १८:१४ Asia/Kolkata
  • ईरान के प्रति ट्रम्प के रवैये पर केरी की आलोचना

अमरीका के पूर्व विदेश मंत्री ने ईरान के संबंध में इस देश के राष्ट्रपति के रुख़ की आलोचना की है।

जाॅन केरी ने एक स्विस समाचारपत्र से बात करते हुए जेसीपीओए या परमाणु समझौते से निकलने के वाॅशिंग्टन के फ़ैसले की कड़ी आलोचना की और कहा कि ट्रम्प सरकार ने ग़ैर सकारात्मक और विध्वंसक नीति अपना रखी है। उन्होंने परमाणु समझौते से अमरीका के निकलने के नकारात्मक परिणामों की ओर से सचेत करते हुए कहा कि इस समझौते से निकलने का ट्रम्प का फ़ैसला, इराक़ युद्ध के समय से सबसे बड़ी रणनैतिक और अमरीकी इतिहास की एक बड़ी ग़लती है क्योंकि इस फ़ैसले से अमरीका अलग थलग पड़ जाएगा।

 

अमरीका के पूर्व विदेश मंत्री ने यूरोपीय देशों से परमाणु समझौते से जुड़े रहने का आग्रह किया और आशा जताई कि अमरीका भी इस समझौते और पेरिस के जलवायु समझौते में वापस आएगा। ज्ञात रहे कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने 8 मई को ईरान व गुट पांच धन एक के बीच हुए परमाणु समझौते से एकपक्षीय रूप से निकलने की घोषणा की थी। (HN)

टैग्स