Jun १७, २०१८ १७:३७ Asia/Kolkata
  • अफ़ग़ानिस्तान, ईद के दिन दशकों के दुश्मन मिले एक दूसरे से गले

अफ़ग़ानिस्तान में इस देश की सरकार और तालेबान के बीच हुए युद्ध विराम के बाद, दर्जनों तालेबान लड़ाके ईद मनाने के लिए काबुल पहुंचे।

समाचार एजेंसी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार, अफ़ग़ानिस्तान में इस देश की सरकार और तालेबान के बीच युद्धविराम की घोषणा के बाद, कई तालेबान लड़ाके ईद का जश्न मनाने अपने परिवार और दोस्तों के बीच राजधानी काबुल पहुंचे।

काबुल पुलिस के प्रवक्ता हाशमत स्तांगज़ई ने कहा कि तालेबान के लड़ाकों ने काबुल के दक्षिण और दक्षिणी-पूर्वी रास्तों के ज़रिए राजधानी काबुल में प्रवेश किया है। उन्होंने कहा कि जितने तालेबान लड़ाकों ने काबुल में प्रवेश किया है सब बिना हथियार के हैं और उन्होंने अपने हथियारों को काबुल में प्रवेश करने से पहले ही जमा करा दिया था।

हाशमत स्तांगज़ई ने कहा कि जब वे काबुल छोड़ेंगे तो उनके हथियारों को उनको पास वापस कर दिए जाएंगे। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार,  अफ़ग़ान सैनिकों और तालेबान लड़ाकों ने ईद की पूर्व संध्या पर एक-दूसरे को बधाई दी और सेलफ़िया भी लीं।

इस बीच अफ़ग़ानिस्तान के उप विदेश मंत्री मसूद अज़ीज़ी ने कहा कि पूरे देश में युद्ध विराम की निगरानी की जा रही है। हेलमंद, कंधार और ज़ाबुल के गवर्नरों ने एक बयान जारी करके कहा है कि तालेबान ने युद्धविराम का पूरी तरह से घ्यान रखा है और पिछले 24 घंटों के दौरान कोई भी हिंसा की सूचना नहीं मिली है।

इस मौक़े पर अफ़ग़ानिस्तान की आम जनता की ख़ुशी देखने लाएक़ थी, पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने अफ़ग़ान सैनिकों और तालेबान लड़ाकों को चारों ओर से घेरे में लेकर ख़ूब तालियां बजाईं और तालेबान के लड़ाकों से आग्रह किया कि वे अपने हथियारों को डालकर हमेशा के लिए देश में शांति स्थापित करने में सहायता करें। (RZ)

 

टैग्स